मेरी चाची
मेरी चाची
आँख में किरकिरि की तरह मेरी चाची।
सबकी प्यारी बातों की खारी मेरी चाची।।
चार वर्ष बाद मैने फ़ोन किया ,आवाज़ आई हेल्लो सर दर्द से फट रहा है फोन है की बस आफ़त है। हेलो हेलो चाची मैं लालू...
खुशी जाहिर करते हुए अरे बेटा लालू क्या बड़े समय बाद फोन कहीं शादी तो नहीं कर ली बस खबर दे रहा है अपनी चाची को।
मेरे यहाँ तो ढेर लड़कियाँ थी तेरे काबिल मौका तो देता तू, मेरी बहन की बेटी ही है सोना नाम के जैसी ही खरी है और घर चलाने में तो acountant से कम नहीं। और मौसी की बेटी इतनी सुन्दर की ऐश को फेल कर दे। खैर तू बोल, तेरी कैसी है और जात वाली तो है की नहीं।
चाची दो घड़ी सांस लो तो बोलूं।
अरे मैं कहाँ कुछ बोलती हूँ, बता कहीं बच्चे तक बात तो नहीं पहुंच गई। बता बता शर्मा मत। बेटी है या बेटा,
मैने थक के फोन कट कर दिया। 10 मिनट बाद लगाया चाची एंगेज थी पता ही नहीं के मैं फोने काट चुका था। 10 मिनट बाद फिर चाची इंगेज।
10 मिनट बाद फिर अब की फोन उठाया।
अरे गोलू मैं रिसिवर लेकर पटक दिया बेटा मैने नहीं काटा तुझे तो पता है मैं तो ज्यादा बात करती नहीं। आधा घंटे से कोरियर वाला आपका पता ढूंढ रहा था। मैने कहा, क्यो मिठाई भिजवाई थी, Prmotion लगा है उसकी अब चला गया। आपकी सोना मीना के जिकर के चलते आप तो ज्यादा बोलती नहीं तो आपकी सोना मीना तो बोलतीं है की बो भी नहीं ...हाआ हहा ।।