Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Sheetal Harvara

Others

2  

Sheetal Harvara

Others

‘माँ ’ दरिया समर्पण का

‘माँ ’ दरिया समर्पण का

1 min
3.1K


“ ब्रह्मांड का अटूट भरोसा केवल माँ “


 जिंदगी के भवसागर में चलने के लिए माँ की ममता एक नाव है। जो हमें कभी डूबने नहीं देगी। वह हमें सिखाती है कैसे आए हुए तूफानों से लड़ना चाहिए। गुरु हमें ज्ञान देता है क्योंकि उसके पास ज्ञान है। पर एक अनपढ़ माँ अपने संतान को इस दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञानी बनाती है। यह चमत्कार तो केवल एक माँ ही कर सकती है।

 तीनों लोक में केवल माँ ही है कि जिसके पास आप हजारों ग़लतियाँ करके भी बेफिक्र जा सकते हो। केवल एक गलती पर दुनिया आपको छोड़ सकती है पर माँ नहीं।

 

एक गरीब माँ दिन भर मजदूरी करके जब अपने बच्चों के लिए भोजन बनाती है ना, तो उसमें से केवल अमृत ही बरसता है। माँ ही एक ऐसी थाली है जहां से आप कभी भूखे नहीं रहेंगे।



Rate this content
Log in