जादुई अक़्स
जादुई अक़्स


"बेटा अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं मेरा भरोसा नहीं है मैं आप कितने दिन और जिंदा रहूं तुम जादुई अक्स को संभालो जादुई में सातवेंं बादशाह के बारे में सब जानकारी है ।"
"आप अभी से सातवेंं बादशाह के बारे में बात क्यों कर रहे हैं फादर ?"
"बेटा पेटरुचियो सातवा बादशाह आप की नस्ल का होगा हमारे अंदाजे से सातवेंं बादशाह की बर्थ में चंद बर्स रह गए हैं जी फादर जैसा आप कहें बेटा एक बात याद रखना सातवें बादशाह को 17 की उम्र से पहले मत बताना कि वही सातवा बादशाह है और एक बात और सातवीं रानी का बर्थ सातवेंं बादशाह के 2 साल बाद होगा लेकिन दिन और तारीख वही रहेगी और एक बात से सातवेंं बादशाह को तुम भी नहीं पहचान पाओगे तो फिर फादर पता कैसे चलेगा सातवां राजा कौन है बेटा हमने यह तो नहीं कहा पता नहीं चलेगा हमने कहा नहीं पहचानोगे ध्यान से सुना अगर तुम जादूई अक्स को ठीक से पढ़ोगे तो शायद तुम्हें पता चल जाए है जब सातवें राजा रानी का बर्थ हो जाएगा तो जादुई अक्स के पहले पन्ने पर खुद ही लिखकर आ जाएगा जब तुम ठीक से पढ़ोगे तो खुद ही पता चल जाएगा कौन है वह राजा।"
इस बयान को बताने के चंद्र से बाद उनका देहांत हो गया ।
उनका देहांत हुए अभी चंद बर्स ही गुजरे थे राजा पैतरूचो के यहां 2 बच्चों का जन्म हुआ पैतरूचो को विश्वास था 7 वा राजा इन दोनों में से ही कोई है पैतरूचो ने अपने बेटों का नाम जै़न और जि़यान रखा।
...............
दिन बढ़ते जा रहे थे लेकिन अभी तक सातवें बादशाह के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था आज जै़न और जियान का तीसरा जन्मदिन था राजा पैतरूचो ने दोनों के लिए दो केक मंगवाए थे उनके जन्मदिन पर और उनके जन्मदिन की दावत रखी गई जिसमें राजा पैतरूचो ने राज्य के सभी लोगों को बुलाया था यह दावत बहुत शानदार तरीके से रखी गई थी यह दावत रात के 12:00 बजे तक खत्म हो गई थकान की वजह से वह सब लोग सुबह बहुत देर तक सोते रहे लेकिन राजा पैतरूचो रोज की तरह जल्दी ही उठे थे इस वक्त राजा पैतरूचो महल के तहखाने में थे जहां वह जादुई अक्स को पढ़ते थे वह इस वक्त भी इसी वजह से महल के तहखाने में आए थे फादर हुज़ोन के मुताबिक मुझे जादूई अक्स का पहला पन्ना खोलना चाहिए राजा पैतरूचो ने पहला पन्ना खोला जिस पर लिखा था राजा और रानी का बर्थ हो चुका है और उस पर लिखा था कि राजा और रानी की आंखों में जादूई अक्स का नक्शा दिखेगा और उन दोनों की आंखों का रंग नीला होगा लेकिन उन्हें सिर्फ राजघराना यानी हमारे खानदान के लोग ही देख पाएंगे वह का नक्शा ।
................
"मुबारक हो मिस्टर फिलीप गॉड ने आपको एक बेटी दी है" इस खुशखबरी को सुनकर फिलिप बहुत खुश हुआ उसकी बेटी बहुत खूबसूरत थी उसकी नीली आंखें थी और सुन सफेद रंग और गोल्डन बाल वो अपनी मां से भी खूबसूरत थी वो बिल्कुल शहजादी लग रही थी फिलीप ने उसका नाम मारिया रखा ।
................
जैसे जैसे वो दोनों बड़े हो रहे थे बस बदलते जा रहे थे वो दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे ज़ियान के सारे शौक शाही लोगों वाले थे और ज़ैन के सारे शौक आम लोगों वाले थे और आम लोगों की तरह ही रहता था जै़न स्कूल में पढ़ता था हर बार उसके नंबर बहुत अच्छे आते थे अब उसकी उम्र सात साल की थी।
एक दिन राजा पैतरूचो ने ज़ैन को अपने कमरे में बुलाया था कुछ समझाने के लिए उन्होंने जै़न से कहा बेटा आप एक राजकुमार है आपको पढ़ाई के साथ शाही चीजें भी सीखनी चाहिए वो नजरें नीचे किए हुए उनकी बात सुन रहा था उन्होंने उसकी थोड़ी छूकर उसका मुंह उपर किया उन्होंने उसकी आंखों में देखा उनकी चीख निकल गई ओ माई गॉड।
.............
आज मारिया का पांचवा जन्मदिन है ।
"फादर आप मुझे बर्थडे पर क्या गिफ्ट देंगे?"
" बेटा मारिया वो एक सरप्राइज है।"
" ओके फादर।"
" मारिया आओ बेटा मैं तुम्हें तैयार कर दू"
" ओके मम्मा"
<p> मारिया तैयार होकर बहुत अच्छी लग रही थी सुनिए फिलीप मारिया कि मम्मा उसके पापा से कह रही थी जी बोलिए फलौपी देखी फिलीप हमारी मारीया तैयार होकर कितनी प्यारी लग रही है फिलीप कुछ बोलता इससे पहले ही दरवाजे की तरफ से आवाज आई हमारी मारीया तो पहले से ही क्यूट है मारिया ने गेट की तरफ देखा मज़ीनो आंटी आप आ गई हां बेटा और मेहमान भी आ गए मारीया उनके गले लग गई ओ माई डोल सवीटी आई लव यू लव यू टू अंटी ।
मारीया सब लोग आ गए हैं चलो केक काँटते है मारीया, मारीया कि मम्मा ने मारीया से कहा ओके मम्मा ।
मारीया कि बर्थ डे पार्टी बहुत अच्छी गई उसे बहुत सारे गिफ्ट मिले उसकी मम्मा और फादर ने सारे गिफ्ट उसके रूम में रख दिए वो सब सो गए।
आज मारीया रोज़ से कुछ ज्यादा ही जल्दी उठ गई और गिफ्ट खोलने लगी उसे बहुत सारे गिफ्ट मिले थे लेकिन उसे तो सिर्फ मम्मा और फादर का गिफ्ट देखना था फादर ने उसे बहुत बड़ा टेडी बेयर दिया और मम्मा ने बॉल गाउन दिया।
..............
बादशाह पैतरूचो को अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि सातवा राजा ज़ैन है ये बात पता लगने के बाद उन्हें हैरानी के साथ खुशी भी हुई लेकिन उन्हें ये टैंशन हो रही थी कि अब सातवी रानी के बारे में कैसे कैसे पता चलेगा जादूई अक्स के मुताबिक उसका बर्थ यहां से बहुत दूर होगा कहां कैसे पता चलेगा वो ये सोच रहे थे फिर उनके दिमाग में ख्याल आया कि मैं अभी से ये सब फिक्र क्यों कर रहा हूं वक्त आने पर पता चल जाएगा उन्होंने ये सोचकर सुकून की सांस ली।
.............
"मारीया आज सर ने हमें जो चैप्टर समझाया तुम्हें वो कैसा लगा ?"
"कौन सा चैप्टर शैलबी अरे वो जादुई अक्स वाला अच्छा वो वाला चैप्टर है"
" ,हां अच्छा लगा, वैसे तुम्हारा क्या ख्याल है ऐसी कोई चीज सच में होगी।"
" अरे नहीं शैलबी वो तो सिर्फ एक कहानी है ऐसा कुछ असलियत में थोड़ी हो सकता है लेकिन यार मारियो मुझे वो बहुत अच्छा लगा ।"
"हां वो तो है शैलबी काश मेरे साथ भी ऐसा होता ।"
"अरे यार नहीं हो सकता अभी तुमने ही तो कहा वो तो सिर्फ एक कहानी है हां यार मैं तो भूल ही गई अच्छा ओके बाय चल कल मिलते हैं।"
"क्या जादूई अक्स जैसी कोई चीज सच में हो सकती है?"
" पता नहीं अरे मैं ये सब अपने आप से क्यों पूछ रही हूं मैं भी ना।"
.............
"बेटा जै़न और ज़ियान आप लोग अब बड़े हो चुके हैं अब आपको अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में सोचना चाहिए हमारे बाद यहां आप लोगों को ही संभालना होगा इसलिए जिम्मेदार बनो बेटा अब आप लोग 17 साल के होने वाले हो" जी फादर जै़न और ज़ियान ने कहा
"जैन बेटा हमें आपसे कुछ बात करनी थी हां और जियान आप जा सकते हैं?"
" जी फादर इजाज़त चाहता हूं"
" हां बेटा जाओ बेटा जैन मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं और इस बात को सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन यही सच है।"
पैतरूचो उसे कुछ बताने वाले थे अचानक एक नौकर उनके पास आया और कहने लगा राजा पैतरूचो कोई आपसे मिलने आया है होनज़ाई से क्या हो होनज़ाई से वो बहुत खुश हो गए
"जाओ मुलाजिम और उन्हें मेहमान खाने में बैठा दो और उनसे कहो हम आ रहे हैं, बेटा ज़ैन में इजाज़त चाहता हूं।"
" जी जरूर फादर आप जाइए जै़न को खलबली हो रही थी क्या फादर मुझे क्या बताने वाले थे जो नहीं बता पाए।"
ज़ैन महल में टहल रहा था अचानक उसे कुछ लोगों के बातें करने की आवाज आ रही थी वो लोग जादुई अक्स के बारे में बात कर रहे थे पता नहीं राजा के दोनों बेटों में से सातवा राजा कौन है हां भाई पता नहीं कौन है भाई मैंने सुना है जब वो लोग 21 साल के हो जाएंगे तो राज्य में घोषणा कर दी जाएगी हां भाई मैंने भी सुना है।जैन वहां रुक कर उनकी बातें सुन रहा था।
उसे याद आया फादर मुझे कुछ बताने वाले थे शायद कहीं वो मुझे इसी बारे में तो नहीं बताने वाले थे।
करमशः