Aafreen Deeba

Children Stories

1.5  

Aafreen Deeba

Children Stories

चाय का कप

चाय का कप

1 min
278


मान लीजिए आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है ? आपके कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी? तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि दीबा(फलां) ने मुझे धक्का दिया" 


गलत जवाब,सही जवाब ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी। आप के कप से वही छलकेगा जो उसमें है। 


इसी तरह जब ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता ही छलकती है। आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे, तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ?


सब्र, खामोशी,स्वाभिमान,इंसानियत, गरिमा

या फिर,,गुस्सा,कड़वाहट, पागलपन, जलन,नफरत,बुग्ज़,इल्ज़ामात,गालीगलौज,


फैसला हमारे ही बस में है ,

चुन लीजिये!



Rate this content
Log in