STORYMIRROR

RAMPHAL SAHARAN

Children Stories Children

2  

RAMPHAL SAHARAN

Children Stories Children

भाई का प्यार

भाई का प्यार

1 min
203

मेरा बड़ा भाई मुझे बहुत ही प्यार करता है। वह मेरे साथ हमेशा की तरह खेलता रहता है और अनेक मुद्राओं से मेरा मनोरंजन करता रहता है। उसकी और मेरी नोक झोंक केवल टीवी के रिमोट पर ही होती है। मैं जब भी टीवी पर कार्टून डिज्नी चैनल देखती हूं तो चैनल बदल कर रिमोट को छुपा देता है परंतु जब मुझे चैनल बदलने के लिए रिमोट नहीं मिलता तो मैं रोने लगती। मम्मी हमारे बीच में आकर रिमोट वापिस दिलाती है। मेरा भाई मेरे लिए अनेक प्रकार मेरा मनोरंजन करता है और छोटी बहन होने के कारण मेरी पढ़ाई में मदद भी करता है। मेरा भाई मुझे अच्छी आदतों के बारे मे बतलाता है और हमारे जीवन में समयपालन और स्वच्छता का कितना महत्व है, इसका वह ध्यान भी रखता है और मुझे भी प्रेरित करता है। सच में मुझे मेरे भाई पर अभिमान है।



Rate this content
Log in

More hindi story from RAMPHAL SAHARAN