बात क्यों नही करते हैं
बात क्यों नही करते हैं

1 min

174
किस बात की खता है मेरी
बता क्यों नहीं रही है।
अगर है खता मेरी तो
गुस्सा बोल के जता क्यों नहीं रही है।
बेवज़ह यूँ मुझे सता क्यों रही है।
मुझे पता है तुम मेरे बिन
खुद भी परेशान हो रही है
तो ये फिर कुछ न होने का
तसल्ली खुद को जता क्यों रही है।
मैं परेशां तन्हा हो गया कि तुम मेरे
पर अब हक़ जता क्यों नहीं रही है।
मेरे से बेइंतहा मोहब्बत करती है
फिर मोहब्बत जता क्यों नहीं रही है।
मेरी क्या ख़ता है बता क्यों नहीं रही है।
बात क्यों नहीं करते हो बता क्यों नहीं रही है।