Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Cutey Nunu

Others

2  

Cutey Nunu

Others

बात क्यों नही करते हैं

बात क्यों नही करते हैं

1 min
174


किस बात की खता है मेरी

बता क्यों नहीं रही है।

अगर है खता मेरी तो 

गुस्सा बोल के जता क्यों नहीं रही है।

बेवज़ह यूँ मुझे सता क्यों रही है।

मुझे पता है तुम मेरे बिन 

खुद भी परेशान हो रही है

तो ये फिर कुछ न होने का 

तसल्ली खुद को जता क्यों रही है।

मैं परेशां तन्हा हो गया कि तुम मेरे

पर अब हक़ जता क्यों नहीं रही है।

मेरे से बेइंतहा मोहब्बत करती है

फिर मोहब्बत जता क्यों नहीं रही है।

मेरी क्या ख़ता है बता क्यों नहीं रही है।

बात क्यों नहीं करते हो बता क्यों नहीं रही है।



Rate this content
Log in