STORYMIRROR

Pradeep Kumar Panda

Children Stories Inspirational

3  

Pradeep Kumar Panda

Children Stories Inspirational

आशा

आशा

1 min
6

एक राजा ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई। 

उसमें से एक यह जानता था कि राजा को अपने घोड़े से बहुत ज्यादा प्यार है।


उसने राजा से कहा कि यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सीखा दूँगा। 

यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है।


दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता! तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे? 

तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो।


पहला कैदी बोला, ऐसी बात नहीं है। मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं...


१. पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है!

२. दूसरी बात मैं मर सकता हूं !

३. तीसरी बात घोड़ा मर सकता है !

४. और चौथी बात… हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं !!


बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए।


Rate this content
Log in