“
माफ़ी का गुण इंसान को, शक्तिशाली एवं विवेकशील बनाता है,
हालाँकि, माफ़ करना और माफ़ी देना दोनो ही बहुत कठिन है.....!
किसी को माफ़ करना मुश्किल ज़रूर है मगर, माफ़ करने से मन निर्मल और कोमल बनता है तथा माफ़ करने वाला मालिक से माफ़ी पाने का हक़दार बन जाता है......।
माफ़ी माँगने से सच्च के रास्ते चलना आसान हो जाता है क्योंकि गलती छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना पड़ता है, और फिर एक झूठ सौ झूठ बुलवाता है.....!
दिल से माफ़ करना और माफ़ी माँगना सीखें, जिंदगी सरल और सुखमय हो जाएगी....!
”