“
हर छोटी बात पर प्रतिक्रिया ना दें....!
जल्दबाज़ी वाली प्रतिक्रिया यानी बिना सोचे समझे दी प्रतिक्रिया क्रोध तथा अहंकार की ही निशानियाँ हैं.....!
जब भी हम बिना सोचे समझे प्रतिक्रिया देते हैं, मतलब है हम अगले की बेइज़्ज़ती कर रहे हैं तथा खुद की ना-समझी प्रदर्शित कर रहे हैं.....!
किसी को प्रतिक्रिया देने से पहले अपने गिरेबान में झांकें और अपने आप को परखें, हम में ऐसा क्या है जो अगले में नहीं....!
अहंकार ना करें वो इंसान को अंधा कर देता है....! बात बात पर प्रतिक्रिया ना दें, बेवजह की प्रतिक्रियाएँ देने वाले खुद को ही हर पल अशान्त कर देते हैं.....!
”