“
गुरु एक नई दिशा, आशा है
शिष्य को उचित ज्ञान देते हुए
एक संस्कार, सोच व सीख के सृजन की परिभाषा है
माता-पिता व ईश्वर से भी महान है,सीख व सोच सही देते है
एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ इन्सान है
दीपक की भांति प्रकाशित करते,मतभेद व द्वेष को मिटाते
जीवन के हर क्षेत्र मे मार्गदर्शन करते, एक मार्गदर्शक व पथ-प्रदर्शक है
सही-गलत का बोध कराते
एक स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति की पहचान व अभिलाषा है
”