“
ग़लतियों से कभी ना डरें, क्योंकि जो काम करेगा तो ग़लतियाँ भी होंगी और फिर ग़लतियाँ इंसान से ही होती हैं.....!
ग़लतियों से अगर सीखा जाए और सही रास्ता चुना जाए, फिर हर मुश्किल काम सरल होता चला जाता है....!
खुद पर विश्वास रखें और याद रखें कि हमारे ऊपर हाथ किसका है.....!
हर काम की शुरुआत मालिक का ध्यान करके करें, मालिक सारे कार्ज आपे संवारेगा, सद्बुद्धि भी देगा और हिम्मत भी.....!
पीछे मुड़ कर ना देखें बस आगे बढ़ते चले जाएँ.....!
”