“
ऐ मेरे हिन्द स्वराज के जवान
करता है इस देश पर न्योछावर तू अपने प्राण
रक्षक है तू अपने मातृभूमि का नमन है तुम्हारे माता-पिता के अद्भुत व अदम्य साहस का
तू देश की आन-बान-शान है
मोहब्बत है तुझे मातृभूमि से
तेरे भीष्म पितामह सी प्रतिज्ञा को है नमन
अग्नि बहती हुई रगों के रवानी को नमन
तू अभिमान है ,बलवान है
तिरंगे की शान है
सुरक्षित भारत की तेरे हाथों मे कमान है ।
”