STORYMIRROR

Sushma Singh [UHT]

Others

3  

Sushma Singh [UHT]

Others

ज़िन्दगी एक एहसान कर दे

ज़िन्दगी एक एहसान कर दे

1 min
804

ज़िन्दगी तूने बहुत कुछ सिखा दिया

रोते रोते हँसना सिखा दिया,

बिना साँस के जीना सिखा दिया,

ज़िन्दगी तूने बहुत कुछ सिखा दिया


जो होते थे मेरी मुस्कराहट की वज़ह 

तूने उनके बिना भी मुस्कुराना सिखा दिया,

जिनको आँखें हर वक़्त ढूँढती थी  

तूने उसे भी बेगाना बना दिया .. 


'रानी बिटिया' कहते न थकती थी

जिसकी जुबान 

जिनकी ऑंखों में हमेशा झलकता था

मेरे लिए प्यार, 

तूने उनको ही बेगाना बना दिया 

ज़िन्दगी तूने बहुत कुछ सिखा दिया .. . 


जो पलकों पर बिठाया करते थे 

दिन-रात हिफ़ाज़त करते थे ,

तूने एक पल में ही उन्हे दूर कर 

ज़िन्दगी तूने बड़ा सितम कर दिया ..  


जो मेरी आँखों में कभी आँसू न

देख सकते थे 

तूने उनको ही मेरी आँसू की

वजह बना दिया 

मेरे आँसू रो रो के सूख गए 

नज़रों ने भी उन्हें ढूँढना बंद कर दिया 

ज़िन्दगी तूने किस मुकाम पर

खड़ा कर दिया .. 


एक एहसान कर दे ज़िन्दगी मुझ पर 

जैसे इतना कुछ सीखा दिया मुझे 

अब उनके यादों से भी रुख्सत दिला दे 

वो याद न आए, उन्हें खोने का ग़म न हो 

ज़िन्दगी इस दर्द को सहना सीखा दे 


इतना कुछ सिखाया है ज़िन्दगी ...

अब उनके बिना जीना सीखा दे 



Rate this content
Log in