STORYMIRROR

Mohsinkhan Malek

Others

3  

Mohsinkhan Malek

Others

यही तो मिडिल क्लास की कहानी है

यही तो मिडिल क्लास की कहानी है

1 min
190

यही तो मिडिल क्लास की कहानी है

कभी करी मेहनत दो रोटी कमाने में

तो कभी भागे अपना आशियाना बनाने

ख्वाब तो बहुत थे अधूरे मगर

लगाई ताकत सारी दो पैसे कमाने में

जवानी तो सारी लुटाई थोड़ी इज़्ज़त कमाने में

लगा के करेंगे अब ख्वाब पूरे सारे

देखे थे जो बचपन में दोस्तों के साथ

उम्र ने जवाब दिया मुस्कुराते हुए

करना था जो काम जवानी में तुझे

अब वो जान नहीं रही तेरे पैरो में

है अभी तो बहुत कुछ करना तुझे

बेटे है तेरे ओर एक प्यारी सी है बेटी

बनाना है उन्हें काबिल तुझे और हाँ

ब्याह भी तो करवाना है उनका

फिर से तुझे वही मिडिल क्लास की ज़िंदगी जीनी है

जहां से शुरू की थी कहानी वही पे आ के रुकना है तुझे

यही तो मिडिल क्लास तेरी कहानी है


Rate this content
Log in