यही तो मिडिल क्लास की कहानी है
यही तो मिडिल क्लास की कहानी है
1 min
190
यही तो मिडिल क्लास की कहानी है
कभी करी मेहनत दो रोटी कमाने में
तो कभी भागे अपना आशियाना बनाने
ख्वाब तो बहुत थे अधूरे मगर
लगाई ताकत सारी दो पैसे कमाने में
जवानी तो सारी लुटाई थोड़ी इज़्ज़त कमाने में
लगा के करेंगे अब ख्वाब पूरे सारे
देखे थे जो बचपन में दोस्तों के साथ
उम्र ने जवाब दिया मुस्कुराते हुए
करना था जो काम जवानी में तुझे
अब वो जान नहीं रही तेरे पैरो में
है अभी तो बहुत कुछ करना तुझे
बेटे है तेरे ओर एक प्यारी सी है बेटी
बनाना है उन्हें काबिल तुझे और हाँ
ब्याह भी तो करवाना है उनका
फिर से तुझे वही मिडिल क्लास की ज़िंदगी जीनी है
जहां से शुरू की थी कहानी वही पे आ के रुकना है तुझे
यही तो मिडिल क्लास तेरी कहानी है
