STORYMIRROR

swathi solanki

Others

2  

swathi solanki

Others

ये सफर नहीं है आसान...

ये सफर नहीं है आसान...

1 min
267

कई लोग आएंगे

कई वादे कर जाएंगे

कुछ वादे निभाएंगे

कई तोड़ जाएंगे

कई फरेब आएंगे

कुछ अच्छे साथी आएंगे।

कभी खुशी होगी

कई रुकावटें आएंगी

कहीं दूर मंज़िल नज़र आएगी।

यह सफर होगा कठिनाइयों से घिरा

जिसका सामना करना नहीं है आसान

ये सफर नहीं है आसान

ये सफर नहीं है आसान।।


Rate this content
Log in