वर्षा ऋतू
वर्षा ऋतू
1 min
285
टिप टिप बारसा पानी,
देखो आ गयी वर्षा रानी,
आते ही किसान को काम में लगाती,
लेकिन हमको पानी दिलाती,
मोरों को नाचने में बुलाती,
और बच्चों को नाव चलाने में उकसाती,
बच्चे बाहर भीगने के लिए तरसते,
लेकिन, वे बिमारियों से डरते,
वे लोगों को खुश और हर्षाती है
लेकिन कुछ लोगों का काम रुकावाती है,
लेकिन में यह सोचती और समझ न पाती,
कि यह वर्षा कहाँ से आती??