STORYMIRROR

Anushka jha

Others

2  

Anushka jha

Others

वो भी क्या दिन थे....!!

वो भी क्या दिन थे....!!

1 min
871


मम्मी की गोद और पापा के कंधे

ना पैसे की सोच और

ना ही लाइफ के फंडे,

ना कल की चिंता और

ना ही फ्यूचर के सपने,

लेकिन अब कल की है फिक्र

और अधूरे हैं सपने,

पीछे मुड़ के देखा तो

बहुत दूर थे वो अपने,

मंजिलों को ढूंढते - ढूंढते कहां खो गए हम

क्या सच में इतने बड़े हो गए हम।

बचपन की यादें होती है अनमोल

कोई ना आंख सकता उसका मोल ।।


Rate this content
Log in