STORYMIRROR

Anushka jha

Others

2  

Anushka jha

Others

मैं एक लड़की हूं !!

मैं एक लड़की हूं !!

1 min
2.1K

मैं एक लड़की हूं !!!

मैं एक लड़की हूं,

बहुत अधूरे सपने हैं।

कुछ सपने दूसरों के

तो कुछ अपने हैं।।


बचपन से सीखा यही

दूसरे के लिए त्याग करो ।

क्योंकि तुम एक लड़की हो

अपनी जिंदगी का बलिदान करो।।


ना उठाना अपनी आवाज़ कभी

ना करना मांग इंसाफ की ।

तुम्हें इसी तरह है जीना

और है इसी तरह मरना।।


हां मैं एक लड़की हूं ,

पर अब मुझे नहीं करना कोई बलिदान ।

मेरे सपने तोड़ना बंद करो

कहकर कि मैं हूं बहुत नादान।।


मुझे भी जीना है

अब तो जीने दो ।

अपने सभी सपने पूरे करने हैं

अब तो पूरे करने दो।।


हां मैं एक लड़की हूं

बहुत अधूरे सपने हैं.....!!!


Rate this content
Log in