STORYMIRROR

Ritu Joshi

Others

2  

Ritu Joshi

Others

उजली धूप

उजली धूप

1 min
202

आज बैठे है अपने घर की छत पर

सुरज बिखेर रहा है अपनी उजली धूप

दौड़ती भागती सी जिंदगी में ,

उलझनों के तरकश में दे रही है आवाज़,

रुक जा ज़रा थाम ले ज़रा इन लम्हों को,


चिड़िया की खनकती खनकती

आवाज़ लिए आई है उजली धूप।

तितली के रंगों को, फूलों की महक को जीवन दे

जाती है ये उजली धूप ।

रात के काले रंग को रंग जाती है ये उजली धूप ।

नए दिन मे नई रोशनी लिए आई है उजली धूप ।



Rate this content
Log in