उजली धूप
उजली धूप
1 min
202
आज बैठे है अपने घर की छत पर
सुरज बिखेर रहा है अपनी उजली धूप
दौड़ती भागती सी जिंदगी में ,
उलझनों के तरकश में दे रही है आवाज़,
रुक जा ज़रा थाम ले ज़रा इन लम्हों को,
चिड़िया की खनकती खनकती
आवाज़ लिए आई है उजली धूप।
तितली के रंगों को, फूलों की महक को जीवन दे
जाती है ये उजली धूप ।
रात के काले रंग को रंग जाती है ये उजली धूप ।
नए दिन मे नई रोशनी लिए आई है उजली धूप ।
