तुम्हारी तस्वीर माँ
तुम्हारी तस्वीर माँ
1 min
92
रफ़्तार भरी इस ज़िंदगी में,
सुकून देती तुम्हारी तस्वीर माँ,
मेरे तम को मिटा देती,
ले आती अँधेरे में रोशनी तुम्हारी तस्वीर माँ,
जागृत करती मेरी आशा,
प्रेम प्रकाश को करती उज्ज्वल,
नव प्रभात लाती,
मेरा प्रकाश स्तंभ, तुम्हारी तस्वीर माँ।
