तर्ज:-सावन का महीना
तर्ज:-सावन का महीना
संकट का महीना
कोरोना हो गया घोर
संकट का महीना
कोरोना हो गया ढोर...
कोरोना हो गया घोर...
कोरोना हो गया ढोर...
अरे बाबा ढोर नहीं घोर...
घोर.... घोर....
कोरोना हो गया घोर
हां दुनिया रे जूझे ऐसे
जैसे घर में घुस गया चोर
डरना है सही ना,ना करो किराना स्टोर,
मास्क सैनिटाइजर,फिर मिल जाएंगे और
कुछ भी अब करो ना, बच्चे हो गए हैं बोर
टीवी बंद करके, अब गेम खेलो इनडोर
संकट का महीना
कोरोना हो गया घोर
हां दुनिया रे जूझे ऐसे
जैसे घर में घुस गया चोर
कोरोना गजब ढाए
करे ये निमोनिया
सेहत सम्भालो कित
भटके हो भैया...-2
ओय हैंडवाश के आगे
चले ना कोई ज़ोर
सफाई रखेंगे तो
हम रहेंगे सिक्योर..
संकट का महीना
कोरोना हो गया घोर
दुनिया रे जूझे ऐसे
जैसे घर में घुस गया चोर
मोदीवा करे क्या जानो,
हमको इशारा...
जाना कहीं ना, करो घर में गुज़ारा
बीवी है बेचारी,
काम बढ़ गया है और,
स्विगी और जोमेटो, को कर दिया इग्नोर
हो ssss
मोदीवा करे क्या जानो
हमको इशारा
जाना कहां है भैया करो घर में गुज़ारा-2
संकट का महीना
कोरोना हो गया घोर
दुनिया रे जूझे ऐसे
जैसे घर में घुस गया चोर
जिनके बलम बैरी, गए हैं ऑफिसवा,
आए हैं लेके उनके, बॉस का संदेशवा -2
आईटी, नॉन आईटी, करें वर्क फ्रॉम होम,
भेजवा रे घूमे रे ऐसे, जैसे सर में हो गया शोर।
काम भी अब करो ना, लगा दो पूरा जोर
संकट का समय है, हम लड़ेंगे पुरजोर।
संकट का महीना
कोरोना हो गया घोर
दुनिया रे जूझे ऐसे
जैसे घर में घुस गया चोर।
एकता कश्मीरे
