तितली रानी, तितली रानी
तितली रानी, तितली रानी
1 min
516
तितली रानी, तितली रानी ।
तुम तो बड़ी सयानी हो ।।
तुम सा ना कोई हैै दूजा ।
तुम सा ना कोई है प्यारा ।।
तुम तो हो रंगबिरंगी ।
सबकेे मन पे राज करती ।।
तुम तो बैैैठी रहती हो फूलों पर ।
चुरा कर फूलों केे रंग ।।
सजाती हो अपने पंंखो पर ।
घूमती हो इधर उधर दिन भर ।
लेकिन ना हो थकती तुुम ।।
बड़ी ही साहसी हो तितली रानी तुम ।
तितली रानी, तितली रानी ।।
तुम तो बड़ी सयानी हो।
