तेरा जाना भी भला क्या जाना था
तेरा जाना भी भला क्या जाना था
1 min
406
तेरा जाना भी भला क्या जाना था,
दूर होने का महज़ खूबसूरत बहाना था,
साथ देते तुम मेरा अगर जिंदगी भर,
मेरा तो मेरा तुम्हारा भला क्या जाना था,
शौक़-ए-ग़म पाकर हो जाऊँगा खुद से
मुतमइन,
इस गरज़ से भला जमाने का क्या जाना था,
रुठ जाऊँगा मैं अब खुद से ही फ़क्त,
दूसरों में भला कहाँ रखा कोई बहाना था,
ग़ैर समझ बैठा है अब तमाम शख़्स मुझे "शैख़",
सितारों के हुजूम में कहाँ बचा अपना ठिकाना था!!
