STORYMIRROR

Atira Dewan

Children Stories Others

3  

Atira Dewan

Children Stories Others

स्व से परिचय

स्व से परिचय

1 min
228

कल रात मैंने एक सपना देखा,

सपने में स्वयं को हँसते देखा,

हुई मेरी खुद से पहचान,

हुआ अपने अस्तित्व का ज्ञान ।


एक चंचल लड़की हँसती गाती,

दूसरो का मुश्किल में साथ निभाती,

करती मदद सबकी भली भाँति,

अपने शरारत से दिल बहलाती ।


प्यार बाटती ,

स्नेह लुटाती,

द्वेष हटाती,

क्रोध छुटाती।


एहसास हुआ कोमल मन का,

देख इस दृश्य को आँसू झलका,

फिर आया एक हवा का झोंका,

नींद टूटी मन उठ कर चौंका ।


Rate this content
Log in