STORYMIRROR

Navan Kaur

Others

3  

Navan Kaur

Others

सुनहरे पल स्कूल के

सुनहरे पल स्कूल के

1 min
266

आज महीनों बाद कुछ लिखने का मन हुआ,

पता ना था कुछ,

बस अपने मन को कलम से उतरने का मन हुआ।

पिछली रोज़ बहुत कुछ हो गया,

हमारा स्कूल तो जैसे कहीं खो गया।।


क्या दिन थे वो भी, बस इजहार ना होंगे अभी।।


पहला दिन स्कूल का कुछ धुंधला सा था।

बस इतना याद है कि रोया जरूर था।।

ऐसा लग रहा था कि किसी मेले में आए है माँ - पापा के साथ,

कि भीड़ से अचानक ही छूट गया है साथ।।


दिन बीते, समझ आया, कि स्कूल का नाता तो सबको है भाया।।


आखिरी दिन तो अच्छे से याद है मुझे,

रोया तो उस दिन भी था,

वो रोना स्कूल से बिछड़ने का तो था ही,

लेकिन दोस्तों से दूर जाने का दर्द कुछ ज्यादा था।।


Rate this content
Log in