STORYMIRROR

Saudamini Khare

Others

3  

Saudamini Khare

Others

स्टोरी मिरर प्रतियोगिता

स्टोरी मिरर प्रतियोगिता

1 min
171

अरविंद सवैया

1

सुविचार सदा रखिए उर में ।

मन भावन आज मिले चित चोर।।

शुभ मंगल मूरत राख हिये।

हरते विघनेश अमंगल

मोर ।।

मिलती सब से शुचिता हमको ।

खिलती कलियाँ करती मनचोर।।

चुभते रहते नित शूल सदा।

सहते हमतो करते नहिं शोर। ।


2

शब्द सृजन- मशहूर


हिय में बसते करते मनकी।

लगके दिल से रहते मगरूर।।

हर बात कहें मरजी उनकी।

बसते रहते बनके वह नूर।।

जबसे उनकी खुशबू महकी ।

विन बात हुए हमतो मशहूर ।।

हिरदे बसती छवियाँ जिनकी ।

फिर चाह रहें हम से वह दूर।।



Rate this content
Log in