सितारे
सितारे
1 min
12K
ए इस रात के हसीन तारे,
तेरा इंतज़ार करे बच्चे सारे।
तुझसे बनते हैं आकार,
सब उनसे करते हैं प्यार।
जब भी कोई सितारा गिरे,
हम आँख बंद कर कामना करे।
हम जब तुम्हे मिले,
बने हम जैसे फूल जो खिले।
ए इस रात के हसीन तारे,
तेरा इंतज़ार करे बच्चे सारे।
