STORYMIRROR

Rishikesh Roshan

Others

3  

Rishikesh Roshan

Others

रोना अच्छा लगता है

रोना अच्छा लगता है

1 min
246

तन्हाई में रोना अच्छा लगता है

हो जाएंगे पागल ऐसा लगता है!


प्यासे हो तो पानी के बारे सोचो

वैसे पानी सबको मीठा लगता है!


तेरी बातों में कैसे नहीं आते हम

तेरा चेहरा सबसे प्यारा लगता है!


इस चेहरे पे फिर न मर सका कोई

इस दिल पर तेरा कब्जा लगता है!


तुम जब भी मिलते हो मैंने दोस्त

मैंने तेरा मिलना पहला लगता है!



Rate this content
Log in