रंग के संग।।
रंग के संग।।
1 min
239
आया है रंगों का त्योहार,
लाया रे खुशियों का बहार।
झूमो नाचो खेलो गाओ,
संग बैठो खाओ खिलाओ।
पुआ पकवान संग मौज मनाओ,
संग में अपने रंगों का फौज ले आओ।
गिले शिकवे को तुम भुला,
सबको, सभी, सबसे रंग लगाओ।
आया है रंगों का त्योहार,
लाया रे खुशियों का बहार।।
