STORYMIRROR

Shubham Wagh

Others

3  

Shubham Wagh

Others

रख हौसला

रख हौसला

1 min
356

ए जीत की राह पर चलनेवाले मुसाफिर रख हौसला

कामयाबी का वो मंजर भी आयेगा,

तेरे उपर हंसने वाला ही तेरी गौरव गाथा सुनायेगा।

अगर हिम्मत हार के बैठा तू तो

कितनों की कामयाबी की राह में चट्टान तू बन जायेगा,

बढ़ आगे हिम्मत से, जीत मिली अगर तुझे तो

कामयाबी की मिसाल तू कहलायेगा।

ए जीत की राह पर चलनेवाले मुसाफिर रख हौसला

कामयाबी का वो मंजर भी आयेगा।

लक्ष्य तेरा बड़ा है इसलिये जमाना पागल तुझे बतायेगा,

मिलता है लक्ष्य तुझे तो वही जमाना तेरे गुण गायेगा।

अगर हारी हिम्मत तो जिंदगी तेरी नाकामयाबी की कहानी कहलाएगी,

मिली सफलता तुझे तो इतिहास वो बन जाएगी ,इतिहास वो बन जायेगी।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Shubham Wagh