रिश्ता
रिश्ता
1 min
261
ऐ गम,
सुन जरा,
नजदीक आ,
बैठ जा,
दुत्कारूंगा ना तुझे,
कर यकीन,
मुस्कुरा,
चल मेरे संग,
कुछ कदम,
कुछ मेरी सुन,
कुछ तू सुना,
रिश्ता है ये,
जो तेरा-मेरा,
ना झुठला इसे,
दिल से निभा।
