प्यास
प्यास

1 min

253
हाँ बिल्कुल, मेरा विश्वास करो
नहीं मैं सच कह रहा हूँ
मेरा विश्वास नहीं है तो
ये देखो उसका निशान उसकी
खुशबू सूंघ कर देखो
यहीं पर बिल्कुल इसी जगह
जिसका हम लोग बहुत दिनों से
इनतजार कर रहे थे,
उसको यहीं पर गिरते देखा था
हाँ वो यही पर आसमा से गिरा था
जब तक मैं उसे सहेज पाता उसको
जी भर के देख पाता वो तब तक गायब हो गया
या तो गिर कर मर गया होगा वो
उसके जिस्म को ये धरती निगल गईं होगी
मैं जानता हूँ हमारी तरह ये धरती भी
इंतज़ार कर रही थी उसका...
क्या? आप जानते है वो कौन है?