STORYMIRROR

Palak Narula

Children Stories Inspirational

4  

Palak Narula

Children Stories Inspirational

प्यारे माता पिता 💗💗💗

प्यारे माता पिता 💗💗💗

1 min
154

जिसने उँगली पकड़कर चलना सिखाया

मैं उसे अपने घर में एक कोना भी न दे पाया

जिसने कन्धे पर बिठा के इतना घुमाया

मैं उसके बुढापे का सहारा भी नही बन पाया

जिसने मेरे सारे जन्मदिन को धूम धाम से मनाया

मैं उसे दिवाली पर एक मिठाइ भी नही दे पाया

जिसने रात रात जगकर मुझको सुलाया

मैं उसे सालों तक फ़ोन पर भी बात नही कर पाया

जिसने प्यार का मतलब समझाया

मैं उसे चुटकियों में भूल आया

ढल गए वो सुनहरे पल

बीत गई वो प्यार की राते

और पता नहीं कब मैं उन्हे वृद्ध आश्रम छोड आया



Rate this content
Log in