परिवर्तन शाश्वत नियम है
परिवर्तन शाश्वत नियम है
1 min
303
परिभाषा भी
बदलती रहती है
रिश्तो का
रिश्तेदारों का
नातों का
नातेदारों का
संबंधों का
समर्पण का
प्रेम का
विश्वास का
भरोसे का
दुश्मनी का
दोस्ती का
सबका
समय के साथ
सब कुछ
हर चीज
बदलता है
प्रेम नफरत में
दोस्ती दुश्मनी में
मिठास कसैलापन में
खुशी उदासी में।
क्योंकी
परिवर्तन
संसार का
शाश्वत नियम है।
