STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

परिवर्तन शाश्वत नियम है

परिवर्तन शाश्वत नियम है

1 min
303


परिभाषा भी

बदलती रहती है

रिश्तो का

रिश्तेदारों का

नातों का

नातेदारों का

संबंधों का

समर्पण का

प्रेम का

विश्वास का

भरोसे का

दुश्मनी का

दोस्ती का

सबका

समय के साथ

सब कुछ

हर चीज

बदलता है

प्रेम नफरत में

दोस्ती दुश्मनी में

मिठास कसैलापन में

खुशी उदासी में।

क्योंकी

परिवर्तन

संसार का

शाश्वत नियम है।


Rate this content
Log in