परिवार

परिवार

1 min
229


सारे वादे पूरे हो ज़रूरी तो नहीं 

लाखों सितारे आसमान के घर में 

हर रोज़ गोद में तारे हो जरूरी तो नहीं 

सागर से उठी हर लहर दौड़ती है

हर लहर के किनारे हो जरूरी तो नहीं 

रेत पर खिंची लकीरें कुछ कहती है,

खामोशी के सहारे हो ज़रूरी तो नहीं 

सुलगती रात में, नींद हो

और ख्वाब हो जरूरी तो नहीं 

रो देता है वक्त अमावस को,

देख हाल चाँद का

हर रात अमावस हो जरूरी तो नहीं 

हर किसी का परिवार हो जरूरी तो नहीं

जलती है चिता इक नन्ही नयी जान को

हर चिता के नसीब में श्मशान हो जरूरी तो नहीं 

लड़ रहे हैं इक दूजे से सभी

इस सफ़र में फिर मुलाकात हो ज़रूरी तो नहीं 



Rate this content
Log in