पीने लगा हूँ
पीने लगा हूँ
1 min
278
जब से पीने लगा हूँ
असल में जीने लगा हूँ
मोहब्बत करिश्मा है
लगा जब से सीने लगा हूँ
बदनाम होने लगा हूँ
जब से उसे मिलने लगा हूँ
खरीदने लगे महंगाई में भी
जब से घाव बेचने लगा हूँ
जानता हूँ तुम न मिलोगे, खुदा
तुम्हें फिर भी चाहने लगा हूँ