फूल बनकर
फूल बनकर

1 min

324
फूल बनकर मुरझाने
से अच्छा है
मैं कांटा बन जाऊँ
जो कांटा किसी को
कभी नहीं चुभेगा
वो कांटा सिर्फ
फूलों की
हिफाज़त करेगा
तेरे से दूर जाने से
अच्छा है
मैं तेरे पास आ जाऊँ
इक बार तेरे पास
आने के बाद,
मैं वापस कहीं
ना जाऊँ
सारी उम्र तेरा पास
ही रहूं....