फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड अंतर
फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड अंतर
1 min
145
फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में क्या फर्क है?
फ्रेंड वो होता है जो हमारी बीती कहानियां सुनता है
बेस्ट फ्रेंड उन कहानियां का हिस्सा होता है
अगर अस्पताल में एडमिट है तो हमारा फ्रेंड पूछेगा कि अब तुम्हारी तबीयत कैसे हैं
दोस्ती और प्यार में क्या फर्क है ?
सच्चा दोस्त वो होता है जो हर वक्त साथ देता है ।
पर जब किसी के बिना जी नहीं सकते वो हमारा प्यार होता है।
जो तुमसे प्यार करता है उसे क्या एक्सपेक्ट करोगे
रोना
हम दूसरों के लिए हंसने की,
गुस्सा होने कि एक्टिंग करते है,
रोने की एक्टिंग नहीं कर सकते हैं।
अगर कोई हमारे लिए रो रहा है
दुनिया में सबसे ज्यादा
बस हमारे ही प्यार करता है।
