STORYMIRROR

Taikhum Sadiq

Others

4  

Taikhum Sadiq

Others

नींद

नींद

2 mins
254

आँखें कुछ भारी भारी है

पलकों पे ज़माने लरज़ां हैं

इक सम्त निगाहों में मेरी

कोई बैठ के लोरी जाती है

तंग होने लगती है सांसे

कोई रात उतरती जाती है

क्या बतलायें तुमको जानां

मुझे नींद क्यों नहीं आती है


बचपन का लम्हा बेड़ी बन

पलकों को जकड़ता जाता है

हौले हौले बिखरी आहें

किसी संदल चादर की मानिंद

मेरी आँखों पर छा जाती है

टूटी बिफरी सी कुछ कलियाँ

मेरे आँखों के इस सूरमे में

कोई रक़्स सा करती जाती है

क्या बतलायें तुमको जानां

मुझे नींद क्यों नहीं आती है


तक़सीम हुआ था जब से दिल

खुद अपने लहू की लकीरों से

बाज़ारों में बेबस प्यासा

कभी यारों से कभी पीरों से

इक शख्स की याद का बदल वो

अम्बर पर छाने लगता है

और रश्क़ में बैठा खुदा मेरा

मुझपर शोले बरसाता है

तब बीनाई खो जाती है

क्या बतलायें तुमको जानां

मुझे नींद क्यों नहीं आती है


अनपढ़ से कुछ अलफ़ाज़ मेरे

मुट्ठी भर जाहिल नज़्में है

कुछ चाक बदन के नुक़्ते है

कुछ रंज भरी आवाज़ें है

सब एक काफिले में ढल कर

मेरे पुश्तैनी घर से चल कर

मेरे पलकों पर सो जाते है

और रात की बाहें सुखन भरी

मेरे सीने में बस जाती है

क्या बतलायें तुमको जानां

मुझे नींद क्यों नहीं आती है


इक अक्स फलक के कन्धों पर

कुछ सदियों से पोशीदा है

कुछ रेज़ा रेज़ा ख्वाब मेरे

कुछ बेगाने अहबाब मेरे

एक सदा के रूप में ढलते है

वो सदा लिपटकर कानों से

बस यही सवाल दोहराती है

क्या बतलायें तुमको जानां

मुझे नींद क्यों नहीं आती है


मेरा हाथ पकड़ लो धीरे से

ये खौफ ज़रा थम जाएगा

मेरे ज़हन में जो ये दहशत है

इक लम्हे को रुक जायेगी

कई सदियों से इन आँखों ने

कोई सुन्दर ख्वाब नहीं देखा

हर शब् यहाँ जाग के काटी है

लेकिन महताब नहीं देखा


मुझे रोने पर मजबूर करो

शायद आँखें थक जाएंगी

शायद तेरे आ जाने से

पलकें बोझल हो जाएंगी

शायद फिर नींद परिंदा बन

जो बचपन में थी रूठ गयी

फिर से घर को लौट आएगी

मेरा हाथ पकड़ लो धीरे से

शायद अब नींद आ जाएगी.


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

More hindi poem from Taikhum Sadiq

नींद

नींद

2 mins చదవండి