मुश्किल सी है जिंदगी
मुश्किल सी है जिंदगी
1 min
196
टूट कर बिखर सी गई है जिन्दगी
इसके इस कद्र कि सम्हाला मुश्किल
लगता है।
जिन्दगी बन गई ऐसा फंसना की
कि सुनना मुश्किल
सी लगती है, जिन्दगी।
अब तो वक्त
भी साथ नहीं देता
जिसे लगता कि इस कद्र ये,
जिन्दगी जीना मुश्किल लगती है।
सुबह से शाम ही हो जाती
बस दिनों को गिनना
बहुत मुश्किल सा लगता है
ये सफर यूँ ही कट जाता है
पर खुश रहना आज भी.
मुश्किल सा लगता है।
