मुलाकात
मुलाकात
1 min
194
राधा तोहरे कन्हाजी से हमरी बात हो गई।
सपने में ही सही, हमरी मुलाकात हो गई।
किया है वादा हमसे हररोज मिलने का,
इसलिए तुम्हारी परमीशन जरूरी हो गई।
राधा तोहरे कान्हा जी.........
एक त्याग दिया था रुक्मणि ने,
दूसरा दिया मीराने,
अब तुमरी भी बारी आ गई।
राधा तोहरे कान्हा जी से हमरी बात ही गई।
सपने में ही सही, हमरी मुलाकात हो गई।
