मुझे घर बहुत याद आता है
मुझे घर बहुत याद आता है
1 min
562
हर सुबह वो माँ का मुझे उठाना
और पापा का डांटना याद आता है
मुझे घर बहुत याद आता है,
बहनों के साथ दिनभर मटरगश्ती करना
और उनके कहने पर वो लड़की बनना याद आता है
मुझे घर बहुत याद आता है,
अपनी ज़िद को पूरा करवाने के लिए दिनभर भूखा रहना
और शाम होते ही माँ का हार जाना याद आता है
मुझे घर बहुत याद आता है,
ग़लती करने पर डांटने की वजह वो पापा का
समझाना याद आता है
मुझे घर बहुत याद आता है,
मेरे घर से आने पर माँ का हर बार रोना
और मेरे कॉल ना उठाने पर उनका घबरा जाना याद आता है
हाँ मुझे घर बहुत याद आता है।।