Vandana mishra Vandana mishra
Others
मन आज तू कुछ बोल
मेरे जज्बातों को फिर टटोल,
वक्त का जो कुछ ऐसा हसीं लम्हा
याद कर उसको मेरे अंदर खुशी की लहर घोल,
अब ना बदलना है मन करवट तू
क्योंकि तूने बहुत सी दिलासा दी है मेरे पास छोड़।
मन आज बोल