STORYMIRROR

Mamta Rani

Children Stories

3  

Mamta Rani

Children Stories

मकर संक्रांति

मकर संक्रांति

1 min
138


 संक्रांति का त्यौहार,

पूरे भारत में मनाया जाता है।

कहीं लोहड़ी तो कहीं पोंगल,

कहीं संक्रांति का त्यौहार।


बड़ा ही पावन और पवित्र,

होता यह त्यौहार।

दान धर्म और पूजा पाठ,

से होता इसका सरोकार।


इस दिन सभी लोग ,

करते है पूजा पाठ।

दही चुरा, लड़ुआ तिलकुट,

सब खाते मिल बाँट।


सभी मिलकर उड़ाते पतंग,

बच्चे हो या बड़े।

कहीं नीली तो कहीं पीली

आसमान में लहराती पतंग

बच्चों के मन को भाती पतंग।



Rate this content
Log in