STORYMIRROR

Pawan Mishra

Others

3  

Pawan Mishra

Others

मैं ही शिव हूँ

मैं ही शिव हूँ

1 min
11.8K

हाँ, मैं ही शिव हूँ 

कुछ भ्रम कुछ हकीकत 

आस्था के हर दस्तक पर 

सत्य और असत्य 

देव और दानव 

सबका संतुलन कर्ता हूँ मैं

हाँ मैं ही शिव हूँ -मैं ही शिव हूँ ।

सृजन और विनाश का कारक हूँ मैं 

हर पल हर क्षण सर्वत्र हूँ मैं ,

क्या जङ-! क्या चेतन--! 

सबका प्राण हूँ मैं 

हर करम का कारक मैं ही हूँ 

हाँ मैं ही शिव हूँ - -मैं ही शिव हूँ ।

देव में दानव में  

नर में नारी में 

रीति में रिवाज में

इबादत में अरदास में 

भजन में संकीर्तन में 

हरेक प्रार्थना में 

दुखहर्ता हूँ कल्याण कर्ता हूँ ।

मानवता की परिभाषा हूँ 

सद्व्यवहार हूँ 

अशेष ऊर्जा का स्रोत हूँ 

मैं संस्कृति हूँ 

कल्याणकारी व्यवहार हूँ 

संस्कार हूँ मैं 

मैं शिव हूँ -

हाँ मैं ही शिव हूँ । 

हाँ मैं ही शिव हूँ ।। 



Rate this content
Log in