‘मैं भारत का छात्र हूँ’
‘मैं भारत का छात्र हूँ’
1 min
471
मैं भारत का छात्र हूँ
विद्यालय मेरा मंदिर है,
शिक्षा है मेरा संस्कार,
सहपाठी और शिक्षक ही, हैं मेरा परिवार II
मैं भारत का छात्र हूँ
हिंसक आंदोलन मेरा धर्म नहीं,
मारपीट और आगजनी, यह छात्र का कर्म नहीं,
मैं शिक्षित हूँ, संस्कारी हूँ
मैं ही भारत,
मैं ही हूँ हिंदुस्तान,
यही है मेरी पहचानII
मैं भारत का छात्र हूँ
सत्य शांति मेरे आदर्श,
दयानन्द का सन्देश सुनो,
सबको है, मेरा परामर्श॥
आचरण हो सदाचारी,
अहिंसा के बनो पुजारी,
हिंसा, द्वेष न हो लेशमात्र,
मिलकर ये आह्वान करें,
हम सब भारत के छात्र,
हम सब भारत के छात्र……….॥
