माँ
माँ
1 min
212
माँ, जिसने गोद मैं झुलाया,
नौ महीने पेट में रखकर,
दर्द से चिलाया,
उस माँ को मेरे तेह दिल से सलाम
माँ, जो दूख मे भी मुसकराए,
ताकि हम को बल दे सके
जो वह खो बैठी,
उस माँ को मेरे तेह दिल से सलाम
माँ, जिसने कदम कदम मे
साथ देकर बडा किया
ताकि हमारे सपने साकार हो सके
उस माँ को तहे दिल से सलाम।
