मां
मां
1 min
135
मां ओ मेरी मां
तू है सबसे प्यारी मां
मां ओ मेरी मां।
जैसे यशोदा मां
जैसे देवकी मां
वैसी ही तुम मेरी मां
मां ओ मेरी मां।
तुम जब हंसती हो
फूल खिलते बगीचे में
और तुम जब रोती हो
मेरे आंखों में अन्धेरा छा जाती है।
तुम हो मेरी प्यारी मां।
करूं मां प्यार तुम्हें हमेशा
मेरा चरित्र हो तुम जैसा।
