STORYMIRROR

Neha Mattani

Others

2  

Neha Mattani

Others

मां - जन्नत

मां - जन्नत

1 min
359

वह मां ही तो है जो तुम्हारे लिए हमेशा लड़ जाए

वह मां ही तो है जो तुम्हारे हर मकाम पर

तुम्हारा साथ निभाए

जो खुद परेशान रहते हुए भी तुम्हें हँसाए

वह मां ही तो है जो तुम्हें जन्नत दिखाए


जो हर वक़्त हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाए

जो तुम्हारी लंबी उम्र के लिए यमराज से भी लड़ जाए

आखिर क्या कहा जाए इस रब की बनावट को

वहमां ही तो है जो अपने जिस्म से तुम्हें ख़ुशियों से सराहे

सच में वहमां ही तो है जो तुम्हारे लिए हमेशा लड़ जाए।



Rate this content
Log in