STORYMIRROR

Suraj Pratap Singh

Others

3  

Suraj Pratap Singh

Others

"माॅं हिन्दी"

"माॅं हिन्दी"

1 min
224

जब ऑंख खुली माॅं को देखा

पहले गई सिखाई रेखा

जब मुझको विद्यालय भेजा

तब पुस्तक में शब्दों को देखा

लकड़ी की पाटी को घिसना सीखा

तब मैंने "अ" लिखना सीखा

तुझको देखा तुझको समझा

तुझको ही पढ़ता जाता हूं..

तेरी सहायता के बिन मैं खुद को 

अभिव्यक्त नहीं कर पाता हूं

जैसे पहचान सुहागन की

उसके माथे की बिंदी है

तू रहे सुहागन सदा हमेशा

तू मेरी माॅं हिन्दी है....



Rate this content
Log in